Sukanya - Regd. Dept. Ministry Of Corporate Affairs Govt.Of India Sec. 8 Act 2013
आज दिनांकः 17.12.2022 दिन शनिवार को दूंगेशवरी मन्दिर परिसर मे भूखे व जरूरतमंद लगभग (100)बच्चों के बिच सुकन्या वेलफेयर फाऊंडेशन गया बिहार ने निदेशक श्री ब्रजेश चन्द्रवंशी व श्री सनोज कुमार जी के नेतृत्व मे भोजन का वितरण किया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज से भुखमरी को दुर कर एक शसक्त समाज की नीव रखना है, जहा यह नारा दिया गया की भूखे को खाना खिलाना है,नारा यह देश तक पहुँचाना है। इस नेक कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के पदाधिकारी सह समाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार जी,कौशल कुमार जी, वंशराज , पलक कुमार, स्वेता कुमारी,दीपा कुमारी,किरण कुमारी ,मोनि, रितेश सिंह,रमित भुषण,उज्जवल कुमार व नीतीश कुमार आदि लोगो सम्मिलित थे। संगठन के निर्देशक शर्मा जी लोगों से अनुरोध किए की भोजन को बर्बाद ना करें जो भी भोजन ज्यादा होता है तो अपने आसपास के जरूरतमंदों के बीच में बांट दें ताकि हमारे समाज के लोग भूखे ना सोए
© Sukanya is Proudly Owned by Sukanya Welfare Foundation