Sukanya - Regd. Dept. Ministry Of Corporate Affairs Govt.Of India Sec. 8 Act 2013
Sukanya Welfare Foundation Blogs
आज दिनांक 13/07/2024 को भागलपुर, नारदीगंज के रहने वाले कन्या के घर जा कर संगठन के वरीय पदाधिकारी श्री नवीन कुमार जी ने कन्या के माता को विदाई सामग्री दे कर सहयोग किया l श्री नवीन कुमार जी ने बताया कि हमारी संगठन लगातर असहाय व गरीब परिवार के बेटी की शादी में विदाई सामग्री दे कर सहयोग कर रही है l साथ ही साथ हमारी संगठन कन्या की शादी में विदाई सामग्री तो दे कर सहयोग करती ही है इसके अलावा हमारे समाज मे महलियों के साथ हो रहे अत्याचार रोक लगाने के लिऐ कानूनी से मदद लेकर उन्हें सहायता करती है l ताकि उनका समाज में अपना हक मिल सके l जय सुकन्या l जय हिंद l हर घर सुकन्या हमारे संगठन से लाभ लेने के लिए आज ही अपने लाडली बेटी का नवीकरण कराएं l
सुकन्या परिवार अपने बहन - बेटियों की शादी में विदाई सामग्री दे कर सहयोग करते हुऐ l
हमरा उद्देश्य बाल विवाह ,भ्रूण हत्या एव दहेज प्रथा आदि पर रोक लगाना
खिजरसराय प्रखंड के रहने वाली श्रीमती पुनी देवी जी की सुपुत्री की शादी में विदाई सामग्री गोदरेज, ट्रक, इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन,तोसक रजाई,चादर, तकिया, तकिया कभर, स्टील बर्तन सेट, आयरन, चुन्दरी, सिंगर बॉस,सिंगर के समान, कप सेट, लड़का - लड़की के कपड़ा सेट, ट्रॉली बैग आदि उपहार स्वरूप में कन्या की माता जी को देकर हमारे संगठन के द्वारा सहयोग किया गया l
पंचायत उसरी के रहने वाली श्रीमती सुगिया देवी की सुपुत्री गुड़िया कुमारी की शादी मे विदाई सामग्री गोदरेज, ट्रक, इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन,तोसक रजाई,चादर, तकिया, तकिया कभर, स्टील बर्तन सेट, आयरन, चुन्दरी, सिंगर बॉस,सिंगर के समान, कप सेट, लड़का - लड़की के कपड़ा सेट, ट्रॉली बैग आदि उपहार स्वरूप में कन्या की माता व पिता को देकर हमारे संगठन के द्वारा सहयोग किया गया l
मानपुर प्रखण्ड के रहने वाली श्री ममता देवी की सुपुत्री की शादी में विदाई सामग्री
सीतामढ़ी जिला कार्यालय उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए निर्देशकगण
आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को पूरे सुकन्या परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई l आज का यह पावन अवसर हमारी आस्था, संस्कृति व विरासत को सहजने और उत्कर्ष प्रदान करने का है। समस्त सुकन्या परिवार प्रार्थना करता है कि भगवान बलभद्र, माँ सुभद्रा और महाप्रभु जगन्नाथ जी सभी के जीवन को सुख-सौभाग्य और समृद्धि से परिपूर्ण करें। समग्र सृष्टि में नवीन उत्साह और उमंग का सृजन हो। जय जगन्नाथ l जय सुकन्या l जय हिंद l
जिला कार्यालय के दौरान प्रतिभाशाली टीम लीडर को प्रशस्ति पत्र देकर निर्देशकगणों के द्वारा किया गया उन्हें सम्मानित l और उनके उज्जवल भविष्य की कमाना किया गया l
जिला कार्यालय सीतामढ़ी में टीम लीडर श्री राज कुमार जी के द्वारा सहायक निदेशकs श्री प्रशान्त कुमार यादव जी एवम निदेशक श्री सनोज शर्मा जी को बुके दे कर किया गया सम्मानित l जय सुकन्या ,हर घर सुकन्या , जय हिन्द
जिला कार्यालय के किया गया ग्रैंड ओपनिंग l संगठन के निदेशक श्री सनोज शर्मा जी व सहायक निदेशक श्री प्रशान्त कुमार यादव जी एवम तमाम सुकन्या परिवार एक साथ मिलकर रिबन काट कर किया जिला कार्यालय का उद्घाटन l जय सुकन्या l हर घर घर सुकन्या l जय हिंद
जहनाबाद जिला की रहने वाली श्रीमती गिरजा देवी की सुपुत्री की शादी में विदाई सामग्री , दीवान पलंग, गोदरेज, ड्रेसिंग टेबल, बड़ा बक्सा, मिक्सी ग्लैंडर, सिलिंग फैन,स्टील कुर्सी, डाइनिंग टेबल, मैट्रेस डबल बेड गदा, चादर, तकिया, चुन्दरी, सिंगर के समान, सिंगर बॉस, लड़का -लड़की के कपड़ा, आदि ढेरो उपहार स्वरूप में दे कर किया गया सहयोग l हमारे संगठन से लाभ उठाने के लिए आज ही हमारे संगठन से जुड़े l , जय हिन्द l जय सुकन्या l हर घर सुकन्या
सुकन्या कोचिंग सेंटर , बच्चों को पढ़ाना है , समाज को बढ़ाना है l
चलो अब एक नई शुरुआत करें दहेज प्रथा को हमेशा के लिए नाश करें...!! इसी उद्देश को लेकर हमरा संगठन लगातर कन्या की शादी में विदाई सामग्री देकर सहयोग कर रही है। जिस से हमारे समाज में हो रही महिलाओं के साथ पड़तावना को रोका जा सके l कन्या के घर पर जा कर कन्या व उनके परिवार वाले को हमारे संगठन के पदाधिकारी श्री संतू शर्मा जी, श्री अंशु कुमार जी एवं महिला पदाधिकारी श्री मती संगीता जी ने विदाई सामग्री देते हुए l जय सुकन्या l हर घर सुकन्या l जय हिंद
जन जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनता के बीच जाकर जागरुक करते सुकन्या के वरीय पदाधिकारी श्री नवीन कुमार जी। जय हिंद,जय सुकन्या।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाले प्रेरक विचार, जो आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए आपको प्रेरित करेंगे सुकन्या परिवार,सुकन्या स्वास्थ्य शिविर के साथ l
विदाई सामग्री देने का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह,भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा व कन्या पर घरेलू अत्याचार पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना l
गया जिला के अतरी गांव में कन्या की शादी में विदाई सामग्री देने के लिए कन्या के परिवार को विदाई सामग्री देकर किया गया सहयोग l
सहायक निर्देशक श्री प्रशांत कुमार यादव जी एवं वरीय पदाधिकारी श्री नवीन जी नवादा जिले के गांव में कन्या के घर पहुंचे l
जन संपर्क करते हुए l सहायक निर्देशक श्री प्रशांत कुमार यादव जी, शाख कार्यालय हिसुआ, नवादा l
गरीब व असहाय परिवार के बेटी की शादी में विदाई सामग्री सहयोग करने के लिए संगठन के पदाधिकरीगण जमीनी स्तर से लोगो समझाते हुए l
स्कूल के बच्चियों को स्वास्थ्य के बारे में समझाते हुए संगठन के महिला पदाधिकारी श्रीमती अंजली कुमारी जी एवं श्रीमती विभा कुमारी जी l
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सुकन्या वेल्फेयर फाऊंडेशन
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सुकन्या वेल्फेयर फाऊंडेशन
शादी के साथ भी, शादी के बाद भी हमारी संगठन कैसे बेटियों की सहायता करती है लोगो के बीच संगठन के पदाधिकारीगण श्री रमीत भूषण जी, श्रीमती विभा कुमारी जी, एवं श्रीमती अंजली कुमारी जी बताते हुए l
संगठन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाते हुए वरीय पदाधिकारी श्री रमीत भूषण जी
हर गांव के महिलाओं की समूह के बीच सुकन्या संस्था के मीटिंग इंचार्ज श्री संटू शर्मा जी द्वारा महिला सशक्तिकरण को लगातर बढ़ाने के प्रयास में अपना योगदान देते हुए जय सुकन्या जय हिन्द। हमारे संगठन के कार्य की जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक करे l
Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list!
जन जागरूकता अभियान के माध्यम से बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा एवं सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाते सह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारी श्री नवीन कुमार जी। जय हिन्द, जय सुकन्या।
लागतार हमारी संगठन के पदाधिकारीगण महिलाओं के स्वस्थ के लिए जमीनी स्तर से कार्य कर रही है l
नारी ही सही मायनों में समाज का श्रृंगार करती हैं। नारी ही नवीन सपनों का निर्माण करती है। नारी के अस्तित्व से ही समाज का कल्याण होता है। नारी के अस्तित्व से ही मानव के यश का विस्तार होता है, जिसका हर मानव को सम्मान करना चाहिए l नारी को हमारे समाज में उनकी अपना सम्मान मिले इस उद्देश को पूरा करने के लिए हमारे संगठन के महिला पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमार जी हर वो प्रयास करती हुए l जय सुकन्या l हर घर सुकन्या l घर घर सुकन्या l जय हिंद II www.sukanya.org l 0631-222002… See more
इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए हमारे संगठन के द्वारा सुकन्या स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसके अंर्तगत गांव- गांव में जा कर लोगो के बीच इस प्रचंड गर्मी से कैसे बचा जाए उसका बेहतर से बेहतर उपाय बताया गया l संगठन के महिला पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमारी जी ने बताया कि स्वास्थ्य एक अनमोल उपहार है, इसे सम्मान दें और सुरक्षित रखें ! जय सुकन्या l जय हिंद www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में महत्वपूर्ण बिंदुओ पर जानकारी देती हुए महलिया पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमारी जी एवं दीपा कुमारी जी साथ ही साथ नि:शुल्क लोगो के बीच में सेनेटरी पैड बाटी गई l • स्वास्थ्य रक्षा सम्बन्धी आवश्यकताओं का ज्ञान • स्वास्थ्य निर्देशन एवं निरीक्षण • स्वास्थ्य को अच्छा बनाने का प्रयास • संक्रामक रोगों से बचाव… See more
दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं।
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन में मनाया गया धूमधाम से दीपावली पर्व । आप सभी को सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां, आज के दिन सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन परिवार आप सभी देशवासियों को सुख समृद्धि के लिए कामना करती है l हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन परिवार की ओर से भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां
एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर पलक जी पूरे सुकन्या परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं | #AsianGames2022
समस्त पितरों के पूजन और मां जगतजननी के आगमन की शुभ वेला शुभो महालया की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मां की कृपा आप सभी पर बनी रहे।
नवरात्रि के पावन पर्व के शुभागमन पर सभी भक्तों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी को आनन्दमय जीवन प्रदान करें।… See more
आज दिनांक 03/11/2023 को बेलागंज शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ समस्त कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया l सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से इस दिवाली के शुभ अवसर पर समस्त जनता जनार्दन के लिए एक सुनहरा अवसर लाया गया है जिसके तहत अब हर कोई अपनी लाडली बेटी की शादी के विदाई सामाग्री एवम घरेलू सामाग्री भी बाज़ार से बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध करा रही है l
उद्देश्य बाल विवाह दहेज प्रथा एवं भ्रूण हत्या पर एवं पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण प्रसारित करना l
संगठन के उदेस्यो को जन जन तक पहुंचते हुऐ संगठन के वरीय पदाधिकारीगण.आप भी हमारे संगठन से जुड़ कर रोजगार की समस्या को दूर कर सकते है। कार्य क्षेत्र आपके आस पास के गांव - शहर मे l आज ही हमारे संगठन से जुड़े l
जगन्नाथपुर, करियातपुर , गया बिहार में सुकन्या वेलफेयर फाऊंडेशन को शाखा कार्यालय की किया गया धूमधाम से उद्घाटन l सुकन्या परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं l एवम सुकन्या परिवार की ओर से आप सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाए l
बेलागंज के प्रखण्ड आफिस में पुजा अर्चना कर किया गया लक्ष्मी पूजा I जय लक्ष्मी माता l जय सुकन्या l आप सभी को दीपावाली की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी समस्त देशवासियों को सुकन्या परिवार की ओर से महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
हर साल हमारी संगठन के द्वारा महापर्व छठ पूजा में वितरण किया गया नारियल वा गन्ना l जय जय छठी मैया l
भारत के महान विचारक, समाजसेवी और क्रान्तिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।
पूरे सुकन्या परिवार की ओर से आप सभी को इस सहनीय कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करती है l
बाल विवाह, दहेज प्रथा, भूण हत्या आदि पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना l
असहाय परिवार की लाडली बेटी की शादी में विदाई सामग्री दे कर हमारे संगठन कर रही है लगातार छोटा सा सहयोग l आप लोग भी हमारे संगठन से जुड़कर सहयोग कर सकते हैं सहयोग करने के लिए आज ही हमारे संगठन से जुड़े l धन्यवाद l l जय सुकन्या
अपनी लाडली बेटी की शादी में सहायता पाने के लिए आज ही हमारे संगठन से जुड़े l धन्यवाद ll जय सुकन्या ll
हमारे संगठन से आज ही जुड़े अपने लाडली बेटी की उज्ज्वल भविष्य के लिए l
हमारे संगठन के निर्देशक श्री सनोज शर्मा जी एवं सहायक निदेशक रांची श्री कुमार शिवम जी को ईटकी ,रांची( झारखंड ) सुकन्या परिवार के द्वारा किया गया धूमधाम से स्वागत l
सहायक निदेशक श्री शिवम कुमार जी(रांची ,झारखण्ड)के द्वारा महिला पदाधिकारी शबानाज जी एवं रूपा कुमारी जी को सुकन्या दस्तावेज देते हुए l
हमारे संगठन के एक ऐसी महिला पदाधिकारी जो अन्य महिलाओं के लिए मार्गदर्शक है l इनका नाम श्री मती रूपा कुमारी जी है l जिन्हें अपने जीवन से किसी तरह से सिकायत नही है। एक ओर अन्य महिलाएं को बहुत सारी शिकायत होती है ,पर इन्हे नही है l ऐसा इस लिए क्योंकि जो आप साईकिल देख रहे होंगे ,इसी साईकिल से इनका जीवन शूरू होता है। इसी साईकिल से लोगों के बिच जा कर सुकन्या का उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाती है l इनकी इस जज़्बा को देख कर हमारे संगठन के निर्देशक श्री सनोज शर्मा जी ने बुके दे क…
आज दिनांक 03/12/2023 को जिला कार्यालय ईटकी ,रांची (झारखंड) में हमारे संगठन के निर्देशकगण व वरीय पदाधिकारी एवम सुकन्या परिवार के बीच संगठन के उद्देश्य को विस्त…
हमारे संगठन के महिला पदाधिकारी श्री मती रूपा कुमारी जी संगठन के उदेश्यो को जन जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग देते हुए l
बाल विवाह , भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा आदि पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को पर प्रोत्साहित करने के लिए हमारे संगठन के महिला पदाधिकारी शबा नाज जी ने लगाया महिला कैंप जहा पर संगठन के उद्देश्यों को विस्तार रूप से महिलाएं के बीच जानकारी दी गई l इस कैंप के दौरान निर्देशकगण भी मौजूद रहे है l जय सुकन्या
बाल विवाह ,दहेज प्रथा ,भ्रूण हत्या व महिला उत्पीड़न आदी पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना ही हमारा संगठन का मुख्य उद्देश्य है l उद्देश्यों को पूरा करने मे आप हमारे संगठन से जुड़ कर साथ दे सकते है l हमारे संगठन बारे में जानकारी के आज ही हमे कॉल करे l जय हिंद l जय सुकन्या
हमारा संकल्प - न दहेज वाली बेटी देगें न दहेज वाली बहू लायेंगे l
उद्देश - बाल विवाह , दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, एवम महिला उत्पीड़न पर रोक लगाना l
· गया शहर के रहने वाले श्री अरुण प्रसाद जी की लाडली पुत्री के शादी में घरों में उपयोग होने वाली सामग्री दे कर हमारे संगठन ने किया छोटा सा सहयोग l जय सुकन्या l हर घर सुकन्या l
हमारे संगठन के द्वारा एक महत्त्वपूर्ण अभियान का शुरुवात किया गया है। जिस में हमारे माता एवम बहनों के लिऐ स्वास्थ सुरझा के नजर रखते हुऐ l हमारे संगठन के महीला पदाधिकारी श्री मती सोनी कुमारी जी, श्री मती संगीता कुमारी जी,श्री मती अंजली कुमारी जी एवम वरीय पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा महिला स्वास्थ के लिए निःशुल्क बाटी गई सैनेट्री पैड साथ ही साथ स्वास्थ को लेकर माताओं एवं बहनों को विशेष जानकारियां भी दिया गया l जय हिंदी l जय सुकन्या l www … See more
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्" सभी सुखी रहें, स्वस्थ रहें, सब का भला हो। इन्हीं मंगलकामनओं के साथ, आपको अंग्रेजी नववर्ष 2024 की बहुत-बहुत बधाई।
सुकन्या जनजागृति अभियान के वरीय पदाधिकारीगण उद्देश - बाल विवाह भवन हत्या दहेज प्रथा आदि प्रमुख लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना l हमारा संकल्प - ना दहेज वाली बेटी देंगे ना दहेज वाली बहु लालेंगे जय सुकन्या l जय हिंद
बेलागंज प्रखंड अंतर्गत सुकन्या जनजागृति अभियान का आयोजन किया गया l इस अभियान का मुख्या उद्देश हमारे समाज में हो रहे माताओं एवं बहनों के साथ अत्याचार को रोकना एवम उनको अपने मौलिक अधिकारों से अगुवत करना l इस आभियान को सफल बनाने में हमारे संगठन के पदाधिकारीगण श्री छोटू कुमार जी,श्रीमति संगीता सिंह जी, श्री उज्ज्वल कुमार जी, सुश्री कुमारी दीपा जी, श्रीमति सोनी कुमारी जी, श्री नीतीश कुमार जी, श्रीमति अंजली कुमारी जी, एवम श्री अजय कुमार जी का अहम योगदान रहा l… See more
भगवान सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश होने के पावन पर्व मकर संक्रान्ति पर
75 वे गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हमारे संगठन में आए मुख्य अतिथि के रूप में श्री डॉक्टर नंदन कुमार सिन्हा जी एव संगठन के निर्देशक श्री सनोज शर्मा जी को सुकन्या परिवार मिलकर किया बड़े धूम-धाम से किया स्वागत अभिनन्दन l जय हिन्द l जय सुकन्या
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां जय हिन्द l जय सुकन्या
75 वे गणतंत्र दिवस समारोह, सुकन्या वेल्फेयर फाऊंडेशन
गया के मशहूर समाजसेवी डॉक्टर नंदन कुमार सिंहा जी के द्वारा 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत हमारे संगठन के हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट श्री प्रेम कुमार जी को उनके द्वारा किया गया सम्मानित l
बेलागंज प्रखंड सुकन्या संचालिका जी को किया गया सम्मानित l
हमारे संगठन द्वारा असहाय कन्या की शादी में विदाई सामग्री देकर किया गया छोटा सा सहयोग l
गांव पकरिया, थाना नारदीगंज,हिसुआ (नवादा) के अंतर्गत हमारे संगठन के द्वारा कन्या की विवाह के समय विदाई के सामग्री जैसे दीवान पलंग, गद्दा ,दो तकिया ड्रेसिंग टेबल, ट्रैंक, गोदरेज,दो कुर्सी, थ्री पीस का लड़का का कपड़ा, लड़की के कपड़ा, सिंगार के समान, सिंगार बॉक्स, कंबल, स्टील बर्तन सेट,चुन्दरी, सरवत सेट, कप सेट आदि डेरो उपहार स्वरूप दिया गया l इस मौके पर संगठन के निदेशक श्री ब्रजेश चन्द्रवंशी ,श्री प्रशांत कुमार यादव जी व सनोज शर्मा जी एवम वरीय पदाधिकारी श्री नवीन कुमार जी मौजूद रहे हैं l जय हिन्द l जय सुकन्या
Received Certificate of Participation In *Wool Expo 2023* at Udaipur, Rajasthan Organized By the Central Wool Development Board, Ministry of Textile, Govt. Of India and Indira Gandhi National Open University (IGNOU), Regional Centre, Jodhpur, Ministry of Education, Govt of India Where Hand Made woolen Article of *Sukanya Team* was shown and Appriciated by all visitors. Thanks to the Organizers for all their kind support and specially to Dr. Nandan Kumar Sinha Sir, who inspir… Se
हमारे संगठन के द्वारा दिए जाने वाले विदाई सामग्री.... अधिक जानकारी के लिए आज ही हमारे संगठन से जुड़े l जय हिन्द l जय सुकन्या
हमारे संगठन के द्वारा दिए जाने वाले विदाई सामग्री.... अधिक जानकारी के लिए आज ही हमारे संगठन से जुड़े l जय हिन्द l जय सुकन्या
जगुरकता अभियान सुकन्या वेल्फेयर फाऊंडेशन के पदाधिकारगण श्री नीतिश कुमारी जी एवम दीपा कुमारी जी के द्वारा किया गया
समस्त देशवासियों को विधा एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती पूजन पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए l
हमारे संगठन के माननीय निदेशकगण श्री सनोज शर्मा जी एवं श्री बृजेश चंद्रवंशी जी l
बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा एवं बाल मजदूरी के विरुद्ध महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पिछले 4 वर्षों से कार्य कर रही नीति आयोग भारत सरकार से पंजीकृत संस्था सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक श्री बृजेश चंद्रवंशी एवं श्री सनोज शर्मा जी ने आज संयुक्त रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज सह एडिशनल एसपी सतीश कुमार जी से शिष्टाचार मुलाकात किये व उन्हें भारत माता की तस्वीर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये ताकि पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस जण कल्याण कारी रूपी मुहिम को जन-जन… See more
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज सह एडिशनल एसपी सतीश कुमार जी से शिष्टाचार मुलाकात किये व उन्हें भारत माता की तस्वीर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया
गया के युवक युवतियों के लिए सुनहरा अवसर अधिक जानकारी के लिए आज ही हमारे संगठन में कॉल करें l
मारी संस्था को बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा पर रोक लगाने एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंखों देखी न्यूज़ चैनल एवं ACIB न्यूज़ चैनल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया, यह कार्यक्रम गया, बिहार के होटल अजातशत्रु में आयोजित किया गया था। इसके लिए पूरा सुकन्या परिवार आंखों देखी न्यूज़ चैनल एवं ACIB News चैनल को तहे दिल से आभार व्यक्त करता है।
सीतामढ़ी में हमारे संगठन के पदाधिकारीगण संगठन के उपदेश्यो को माता वा बहनों को विस्तार रूप से बतलाते हुए l जय हिन्द l जय सुकन्या www.sukanya.org l 0631-2220024 l
घर से भागी हुई #बेटियों का #बाप इस दुनिया का सबसे अधिक #टूटा हुआ आदमी होता है, पहले तो वो #महीनों तक घर से निकलता ही नही, और फिर जब निकलता है तो हमेशा सिर #झुका कर चलता है! आस पास के #मुस्कुराते चेहरों को देख उसे लगता है जैसे लोग उसी को देख कर हँस रहे हों, जिंदगी भर किसी से तेज आवाज़ में बात नहीं करता, डरता है कहीं कोई उसकी भागी हुई बेटी का नाम न ले ले, #ज़िंदगी भर डरा रहता है, अंतिम #सांस तक घुट घुट के जीता है, और अंदर ही अंदर रोता रहता है।। एक बाप अपनी बेटी की #मोहब्बत से न… See more
होली मिलन समारोह। 2024 Happy Holi To All Of You..
होली मिलन समारोह 2024 के शुभ अवसर पर अपने सभी सम्मानित पदाधिकारियों,कार्यकर्तागणों व साथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते संगठन के निदेशकगण। जय सुकन्या।
होली मिलन समारोह 2024 के शुभ अवसर पर सभी सम्मानित पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मुख्य अतिथि,संगठन के निदेशकगण व पदाधिकारी।
सुकन्या बेलागंज प्रखण्ड कार्यालय गया,बिहार में होली मनाते सुकन्या के पदाधिकारीगण।
हमारे संगठन के द्वारा बेटी की शादी में विदाई सामग्री जैसे गोदरेज, ट्रंक, स्टील पलंग, तोसक, रजाई ,तकिया, चादर, मच्छरदानी , स्टील के बर्तन सेट , आयरन, थ्री पीस कपड़ा, लहंगा,चुन्दारी, सिंगार के समान, टी टेबल सेट आदि डेरो उपहारस्वरूप दे कर किया गया साहयोग l
एक बहन की शादी में विदाई सामग्री (उपहार) मदद स्वरूप देते सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारीगण, नवादा, बिहार। जय सुकन्या।
विदाई सामग्री में सहयोग पाने के लिए आज ही हमारे संगठन संपर्क करें
हमारे संगठन के द्वारा खिजरसराय के रहने वाले वीरेंद्र प्रसाद जी के लाडली बेटी की शादी में विदाई सामग्री देकर किया गया छोटा सा सहयोग।
विदाई सामग्री .. अपनी बेटी की शादी में विदाई सामग्री में सहयोग पाने के लिए आज ही हमारे संगठन से संपर्क करें जय सुकन्या।
हमारा संगठन लगातार कर रही है बेटियों की शादी में विदाई सामग्री जैसे दीवान प्लान,गद्दा, गोदरेज, ड्रेसिंग टेबल , बड़ा ट्रक,थ्री पीस लड़का का कपड़ा, लहंगा, चुनरी ,दो तकिया, चादर, मच्छरदानी ,बर्तन सेट स्टील का, सिंगार बॉक्स ,सिंगर के समान, कप सेट , एवं डेरा उपहार स्वरूप दे कर बेटियों के माता पिता को कर रही है सहयोग l जिकास का मुख्य उद्देश्य हर घर के बेटियों का माता-पिता अपनी बेटियों को बोझ ना समझे l बेटियों की शादी में विदाई सामग्री के लिए सहयोग के लिए आज ही हमारे संगठन में संपर्… See more
विदाई सामग्री वितरण हमारे हेड ऑफिस (गया,बिहार) से किया गया l
हजारे संगठन के पदाधिकारी श्री छोटू कुमार जी एवं अजय कुमार जी कन्या के घर जाकर कन्या व कन्या के अभिभावक को विदाई सामग्री उपहार भेंट कर किया छोटा सहयोग lआज ही हमारे संगठन से जुड़कर लाभ उठाएं जय सुकन्या l जय हिंद
हमारे संस्था के माननीय निदेशकगण एव पदाधिकारीगण विदाई सामग्री वितरण समारोह में सम्मिलित I जय सुकन्या जय हिंद l
हमारे Sukanya Welfare Foundation संस्था के द्वारा नवादा जिले के गांव गावँ में महिला स्वास्थ के लिए महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड नि:शुल्क बाटी गई l साथ ही साथ इस कड़कड़ाती धूप को देखते हुए अपने आप को कैसे स्वस्थ रखें उसके घरेलू उपाय पर विशेष जानकारी दी गई , इसके अलावा संगठन के उद्देश्य को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री नवीन कुमार जी के द्वारा विस्तार रूप से बताया गया, उन्होंने बताया कि हमारा संगठन बाल विवाह ,भ्रूण हत्या ,दहेज प्रथा पर रोक लगाने एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने का… See more
भारत की सबसे बड़ी संस्था जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करती है। सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन । जय सुकन्या।
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन का विस्तार झारखंड प्रदेश में करते संस्था के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार यादव जी एवम कुमार शिवम जी ताकि बाल विवाह,दहेज प्रथा एवं भ्रूण हत्या पर रोक लगाते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके। इस पुनीत कार्य में सहयोग करते संस्था के पदाधिकारी कैफी आजमी जी, रूपा जी,सब्बा खातून जी व तारा जी।
झारखंड के पदाधिकारियों द्वारा संस्था के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार यादव जी एवं कुमार शिवम जी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए। ताकि सभी के सहयोग से सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। जय सुकन्या,हर घर सुकन्या।
बाल विवाह,दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या पर रोक लगाने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए संस्था के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार यादव जी झारखंड में गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करते हुए ताकि हम सब मिलकर एक विकसित और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकें। जय हिंद,जय सुकन्या।।
विदाई सामग्री दे कर हमारी संस्था लगातार असहाय व गरीब परिवार के उनके लाडली बेटी के शादी के समय विदाई सामग्री दे कर करती है सहयोग l इस पुण्य कार्य में आप भी हाथ बढ़ाकर भागीदार बन सकते हैं l आपके छोटे से प्रयास से लड़की के माता-पिता के चेहरे पर खुशियां आ सकती है उनकी बेटी के शादी में सहयोग हो सकती है l आए मिलकर करें अनुदान ताकि देश की बेटियों को सशक्त बनाया जा सके l I जय सुकन्या l जय हिन्द l
हमारे संगठन का उद्देश्य जन जन को समझाना है,बाल विवाह,भ्रूण हत्या ,दहेज प्रथा को जड़ से हटाना है l ।I जय हिंद, जय सुकन्या l। www.sukanya.Org l 0631-2220024 l 9142332347
हमारे संगठन से अपनी लाडली बेटी की शादी के समय विदाई सामग्री (सहयोग) लेने के लिए आज ही जुड़े l
संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए तैयार अमीत कुमार वर्मा जी।
बाल विवाह , भ्रूण हत्या आदी पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना ही हमारा संगठन का उद्देश्य हैं। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमारे संगठन में आज ही ज्वाइन करें व साथ दे। धन्यवाद l जय सुकन्या
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हमारी संस्था से जुड़ी महिला पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी जी को पूरे सुकन्या परिवार ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l
महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हमारे संगठन की महिला पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमारी जी के द्वारा छोटा सा प्रयास करते हुए।
बाल विवाह,भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि पर रोक लगाने के लिऐ हमारे जोशीले महीला पदाधिकारीगण। जय सुकन्या ,हर घर सुकन्या।।
हमारे संस्था के द्वारा निःशुल्क संचालित सिलाई सेंटर, आज ही हमारे संगठन से संपर्क करें l
बिहार व झारखंड के युवक युवतियों के लिए सुनहरा अवसर urgent vacancy अधिक जानकारी के लिए आज ही हमारे संगठन में कॉल करें l
नारी सम्मान को प्रोत्साहित के लिए समर्पित हमारे संगठन सुकन्या वेल्फेयर फाउंडेशन के पदाअधिकारीगण श्रीमती किरण कुमारी जी , दीपा कुमारी जी एवं राहुल कुमार जी l जय सुकन्या, हर घर सुकन्या, घर घर सुकन्या
उद्देश - बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा रोक लगाने एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना #indiapoorgirls #sukanyawelfarefoundation #dgpgaya
महिला स्वास्थ जागरूकता अभियान के दौरान हमारे संगठन के द्वारा महिलाओं के बीच बाती गई नि:शुल्क सेनेटरी पैड l जय सुकन्या हर घर सुकन्या
समाज के पिछले पायदान पर खड़े बच्चों में शिक्षा का अलख जगाती - सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन। जय हिन्द, जय सुकन्या।।
आपको पूर सुकन्या परिवार के ओर से इस नेक कार्य करने के उद्देश से हमारे संगठन जुड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवम बधाई व आपके उज्जवल भविष्य की कमाना करती हैं … See more
जय सुकन्या, हर घर सुकन्या, घर घर सुकन्या।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 9142332347 091423 32347 Sukanya Welfare Foundation Sukanya Nagar Nigam Gaya Roti Bank Gaya Sukanya Welfare Dr. Ranjit Kumar Singh, IAS Jawed Hussain Kiran Kumari Selja
जय सुकन्या, हर घर सुकन्या, घर घर सुकन्या।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 9142332347 091423 32347 Sukanya Welfare Foundation Sukanya Nagar Nigam Gaya Roti Bank Gaya Sukanya Welfare Dr. Ranjit Kumar Singh, IAS Jawed Hussain Kiran Kumari Selja
हमारे संगठन के द्वारा बेटी की शादी की समय दिए जाने वाली विदाई सामग्री l #indiapoorgirls #sukanyawelfarefoundation #WomenEmpowerments #बिहार #education #dgpgaya 091423 32347 Sukanya Welfare Foundation #indianwedding #sukanya Roti Bank Gaya Sukanya Welfare Prashant Kumar
हमारे संगठन के द्वारा संचालित नि:शुल्क सुकन्या सिलाई सेंटर के माध्यम से शहरों व गांव के बच्चियों को दिया जा रहा है नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण l I जय सुकन्या ,हर घर सुकन्या l
बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा एवं महिला उत्पीड़न के खिलाफ जन जागरूकता अभियान को सफल बनाते सह सुकन्या के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाते वरीय पदाधिकारी श्री नवीन कुमार जी। जय हिंद, जय सुकन्या।।
हमारे संगठन स्वास्थ्य को दे पहला स्थान , तभी होगा महिलाओं की बीमारियों की निदान l ऐसी उद्देश को जनजन तक पहुंचाते महिला पदाधकारी श्री मती किरण कुमारी जी।
सुकन्या नि:शुल्क सिलाई सेंटर “विश्वास है कि प्रति व्यक्ति एक प्रतिभा के साथ पैदा होता है बस हमें ज़रूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की हमें हमेशा कुछ उपयोगी चीज़ों को जानने और सीखने की इच्छा रखनी चाहिए।“
सुकन्या नि:शुल्क कोचिंग सेंटर, शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।
सुकन्या नि:शुल्क सिसुकन्या नि:शुल्क सिलाई सेंटर www.sukanya.org l 0632-222024 l 091423 32347 Sukanya Welfare Foundation Sukanya Welfare Sukanya
अपने लाडली बेटी की शादी में विदाई सामग्री पाने के
हमारी संगठन आपके लाडली बेटी की शादी में विदाई सामग्री दे कर करती है सहयोग साथ ही साथ बेटियों के साथ हो रही घरेलू अहिंसा पर रोक लगाकर उनकी आत्मकंझायो को प्रोत्साहित करना l
नारी ही सही मायनों में समाज का श्रृंगार करती हैं। नारी ही नवीन सपनों का निर्माण करती है। नारी के अस्तित्व से ही समाज का कल्याण होता है। नारी के अस्तित्व से ही मानव के यश का विस्तार होता है, जिसका हर मानव को सम्मान करना चाहिए l नारी को हमारे समाज में उनकी अपना सम्मान मिले इस उद्देश को पूरा करने के लिए हमारे संगठन के महिला पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमार जी हर वो प्रयास करती हुए l जय सुकन्या l हर घर सुकन्या l घर घर सुकन्या l जय हिंद
इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए हमारे संगठन के द्वारा सुकन्या स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसके अंर्तगत गांव- गांव में जा कर लोगो के बीच इस प्रचंड गर्मी से कैसे बचा जाए उसका बेहतर से बेहतर उपाय बताया गया l संगठन के महिला पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमारी जी ने बताया कि स्वास्थ्य एक अनमोल उपहार है, इसे सम्मान दें और सुरक्षित रखें ! जय सुकन्या l जय हिंद
माताओं और बहनों की आवाज सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन I जय हिंद, जय सुकन्या l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
माताओं और बहनों की आवाज सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन I जय हिंद, जय सुकन्या l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
माताओं और बहनों की आवाज सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन हमारा मुख्य उद्देश्य - बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, महिला प्रताड़ना व भ्रूण हत्या पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना l I जय हिंद, जय सुकन्या l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारा मुख्य उद्देश्य - बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, महिला प्रताड़ना व भ्रूण हत्या पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना l I जय हिंद, जय सुकन्या l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
संस्था के महिला पदाधिकारियों के साथ बातचीत करते,सहायक निदेशक श्री प्रशांत यादव जी। हमारे जिला कार्यालय - प्रोफेसर कॉलोनी नियर हिसुआ हाई स्कूल नरहट रोड,हिसुआ( नवादा)-805103 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे +916200917720 l 0631-2220024 l 9142332347
सुकन्या सिलाई सेंटर ,शिक्षा का दीप जलाना है महिला सशक्तिकरण को बढ़ाना है, सिंघौल बेलागंज गया,बिहार l जय हिन्द,जय सुकन्या ।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के निर्देशक श्री सनोज शर्मा जी बच्चों के साथ ली सेल्फी www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारा मुख्य उद्देश्य - बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, महिला प्रताड़ना व भ्रूण हत्या पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना l I जय हिंद, जय सुकन्या l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन की महिला पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमारी जी के द्वारा संगठन के उद्देश्यों को गांव - गावँ शहर शहर में जाकर भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा , बाल विवाह व महिला प्रताड़ना पर रोक लगाने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लोगों से मिलकर जागरुक करते हुए l ।जय हिन्द,जय सुकन्या। www.sukanya.org l 0632-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के निदेशक श्री सनोज शर्मा जी व महिला पदाधिकारी श्री मती ललीता जी संगठन के उद्देश्यो को जन जन तक पहुचाते हुऐ l हमारा मुख्य उद्देश्य - बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, महिला प्रताड़ना व भ्रूण हत्या पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना l I जय हिंद, जय सुकन्या l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार जी नवादा जिले में जन जन को जागरुक करते हुए। उद्देश्य - बाल विवाह , दहेज प्रथा वं भ्रूण हत्या पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना l । जय हिन्द,जय सुकन्या। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या सिलाई सेंटर ,शिक्षा का दीप जलाना है महिला सशक्तिकरण को बढ़ाना है l सिंघौल बेलागंज गया l जय हिन्द l जय सुकन्या www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
श्री रूद्र शतचंडी महायज्ञ में स्वामी जी के द्वारा सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन को संबोधित करते हुए l उन्होने लोगों से आवाहन किया की दहेज मूक्त हमारा देश हो इसके लिए हम लोग को आगे आकर संगठन को सहयोग करना होगा, तभी हमारा देश दहेज मूक्त महान भारत देश फिर से बन पाएँगा ll । जय हिन्द,जय सुकन्या । www.sukanya.org l0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के (H.R.M.Head) श्री प्रेम कुमार जी संगठन के उद्देश्यों व लक्ष्यों को आम जनता के बीच रखते हुए ताकि बाल विवाह,भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रथा आदि जैसी जटिल समस्याओं को रोकने के लिए एक मजबुत प्रयास किया जा सके। साथ ही साथ माताओं व बहनों से सहयोग करने का निवेदन भी किया l । जय हिंद, जय सुकन्या ।
श्री रूद्र शतचंडी महायज्ञ में हमारे संगठन के श्री अविनाश कुमार सिंह जी ( मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता, बिहार ) ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट हेड (H R M ,Head) श्री प्रेम कुमार जी व श्रीमती किरण कुमारी जी, अपने संगठन के उद्देश्यों व लक्ष्यों को जन जन तक महायज्ञ के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने का प्रयास करते हुए। । जय हिन्द, जय सुकन्या l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
बाल विवाह ,दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या आदि पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमारे संगठन के द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर जिला कार्यलय हिसुआ,नवाद की स्थापना किया गया l जिसका मुख्य उदेश्य नवादा जिले के सभी माताओं व बहनों को सशक्त एव आत्मनिर्भर बनाना हैं l जय हिन्द, जय सुकन्या।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के निदेशकगण ने रिबन काट कर जिला कार्यालय हिसुआ,नवादा का किया ग्रांड ओपनिंग l उदेश्य:बाल विवाह,भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा पर रोक लगाना व महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है। जय हिन्द,जय सुकन्या ।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के निदेशकगण,सहायक निदेशक व वरीय पदाधिकरीगण जिला कार्यालय हिसुआ,नवादा बिहार के ग्रांड ओपनिंग में हुऐ शामिल l जय हिन्द, जय सुकन्या ।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन ने बाल विवाह, दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या आदि पर रोक लगाने एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्री प्रेम कुमार जी ( H.R.M,HEAD )को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया व उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। जय सुकन्या,घर घर सुकन्या। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन ने बाल विवाह,दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या आदि पर रोक लगाने एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्री प्रशांत कुमार जी ( सहायक निदेशक) को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की l जय सुकन्या,घर घर सुकन्या। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
जिला कार्यालय हिसुआ,नवादा,बिहार का ग्रांड ओपनिंग सेलिब्रेशन करते हुए सुकन्या परिवार । जय हिन्द, जय सुकन्या ।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
जिला कार्यालय हिसुआ, नवादा के ग्रांड ओपनिंग के अवसर पर पदाधिकारियों को निर्देशकगण के द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या आदि पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
जिला कार्यालय हिसुआ नवादा के ग्रांड ओपनिंग के अवसर पर हमारे संगठन के निर्देशकगण एवं सहायक निर्देशक ने किया पूजा अर्चना l जय हिंद l जय सुकन्या www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
जिला कार्यालय ओपनिंग के दौरान हमारे संगठन के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री प्रशांत कुमार जी एवं ह्यूमन रिसोर्सेज हेड श्री प्रेम कुमार जी , सहायक निर्देशक श्री प्रशांत जी को बधाई देते हुए l जय हिंद जय सुकन्या www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
ग्रांट ओपनिंग जिला कार्यालय हिसुआ, नवादा,बिहार। उदेश्य: बाल विवाह,भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा पर रोक लगाना व महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना। जय हिन्द,जय सुकन्या। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
जिला कार्यालय - प्रोफेसर कॉलोनी नियर हिसुआ हाई स्कूल ,नरहट रोड, हिसुआ, नवादा-805103 www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या स्वास्थ्य शिविर अभियान के दौरान हमारे संगठन के निदेशक श्री सनोज शर्मा जी ने डॉक्टर तपेश्वर जी व उनकी टीम से मिलकर उन्हे इस नेक कार्य में सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहां l साथ ही साथ संगठन के वरीय पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार जी एवं उनके सहयोगी पदाधिकारी को इस सुकन्या स्वास्थ शिविर अभियान को सफल बनाने के लिए उनके जोश व जज्बा को सराहा और इसी तरह कार्य को पूरी लगन के साथ करने के लिए प्रेरित किया। जय हिन्द,जय सुकन्या।
सुकन्या स्वास्थ्य शिविर अभियान को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारीगण श्रीमती किरण कुमारी जी, श्रीमती विभा कुमारी जी व श्रीमती संगीता कुमारी जी को पूरे सुकन्या परिवार के ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। जय हिन्द,जय सुकन्या।
दिनांक 25/03/23 को सूर्यपुरा,ब्लॉक-बोधगया ,गया,बिहार में हमारे संगठन के द्वारा स्वास्थ शिविर के दौरान बाटी गई निशुल्क सेनेटरी पैड ताकि हमारे सभी माताओं बहने इस महामारी से बच सके l इस महामारी को जड़ से उखाड़ फेकना है,अपने गांव - समाज के माताओं व बहनो को स्वास्थ बनाना है l II जय सुकन्या।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या स्वास्थ्य शिविर अभियान के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय सूर्यपुरा बोधगया,गया बिहार के आदरणीय प्रधानाध्यापक जी अपना स्वास्थ्य चेकअप कराये एवं डॉक्टर साहब से मिलकर उनका परामर्श भी लिऐ । जय हिन्द,जय सुकन्या।
जन जन को स्वस्थ बनाना है, यही हमारे संगठन ने ठाना है l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या स्वास्थ्य शिविर अभियान का आज पांचवा दिन बोधगया के सूर्यपुरा में राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजन किया जा रहा है l सुकन्या स्वास्थ शिविर का लाभ उठाने के लिए आज सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आप अपना स्वास्थ्य चेकअप करा सकते हैं l अधिक जानकारी के लिए हमारे दिए गए नंबर पर कॉल करें www.sukanya.org l 0631-22200240 l 091423 32347
सुकन्या स्वास्थ शिविर का आयोजन 25 l 03 l 2023 को सूर्यपुरा बोधगया,गया,बिहार में किया जा रहा है l समय 10:00 AM To 5 : 00 PM www.sukanya.org l0631-2220024l 091423 32347
श्री रुद्र शतचंडी महायज्ञ सूर्यमंडल डोभी गया,बिहार मे आये सारे श्रद्धालुओं को सुकन्या परिवार हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करता है। जय माता दी।
स्वास्थ जागरुकता अभियान के तहत सुकन्या स्वास्थ शिविर के लिए जमीनी स्तर पर जुटे हमारे संगठन के पदाधिकारीगण l जय हिन्द,जय सुकन्या । www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
दहेज प्रथा, बाल विवाह ,भ्रूण हत्या एवं हमारे समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हमारे संगठन के पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह जी के द्वारा हरदम प्रयास किया जा रहा है l उनके इस जज्बे को नियंतर बरकरार रखने के लिऐ पुरे सुकन्या परिवार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई l l जय हिन्द,जय सुकन्या।
दिनांक 23/03/23 को शहीद दिवस के अवसर पर शेखवारा,ब्लॉक-बोधगया ,गया,बिहार में हमारे संगठन के द्वारा स्वास्थ शिविर के दौरान बाटी गई निशुल्क सेनेटरी पैड ताकि हमारे सभी माताओं बहने इस महामारी से बच सके l इस महामारी को जड़ से उखाड़ फेकना है,अपने गांव - घरों के माताओं व बहनो को स्वास्थ बनाना है l II जय सुकन्या।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह जी द्वारा संगठन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है छोटा सा प्रयास ,जय सुकन्या। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
गांव - घरों को स्वस्थ बनाने के लिए हमारे संगठन द्वारा किया जा रहा है,छोटा सा प्रयास। सुकन्या स्वास्थ शिविर। I I जय सुकन्या II www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या स्वास्थ शिविर के दौरान ग्राम पंचायत शेखवारा बोधगया में मुखिया जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हमारे संगठन के निदेशक श्री ब्रजेश चन्द्रवंशी जी। जय हिन्द,जय सुकन्या।। www.sukanya.org
"बीमारियों को दूर भगाना है, गांव को स्वस्थ बनाना है " यही हमारी संगठन ने ठाना है। जय सुकन्या l www. Sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
जागरूकता अभियान को सफल बनाते सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार जी, श्री रमित भूषण जी एवं श्रीमती किरण कुमारी जी। ताकि बाल विवाह,भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा पर अंकुश लगाया जा सके। जय हिन्द,जय सुकन्या। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या स्वास्थ्य शिविर, पंचायत - शेखवारा, ब्लॉक - बोधगया, के लिए तैयार। II जय सुकन्या II www.sukanya.org I 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या स्वास्थ शिविर, स्वास्थ जागरूकता अभियान के तहत हमारे संगठन के पदाधिकारीगण गांव वासियों को जागरूक करते हुए l ll जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के पदाधिकारीगण संगठन के उद्देश्यों को जमीनी स्तर से लोगों के बीच में उतारने के लिए छोटा सा प्रयास करते हुए l ll जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
आज ही हमारे संगठन से जुड़कर अपनी लाडली बेटी की शादी के समय विदाई सामग्री में सहयोग पाने के लिए सम्पर्क करे l II जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
आज दिनांक 19/03/2023 को जूम मीटिंग रखा गया जिसमें हमारे संगठन के निर्देशक श्री सनोज शर्मा जी ने हर जिले के पदाधिकारियों से बात चीत कर इनकी हाल चाल के बारे में जाना एव हर एक पदाधिकारीगण अपना अपना कार्यशैली को एक दूसरे पदाधिकारीगण को शेयर किए l II जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन - दहेज प्रथा ,बाल विवाह , भ्रूण हत्या आदि पर रोक लगाने एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पीत । विशेष जानकारी के लिए हमारे संगठन के ऑफिशल वेबसाइट पर लॉग ऑन करें l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारी संगठन लाडली बेटी की शादी के समय विदाई सामग्री देकर सहयोग करती है l विदाई समग्री का लाभ उठाने के लिए हमारे संगठन से आज ही जुड़े l विशेष जानकारी के लिए हमारे ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें या कॉल करें या व्हाट्सएप करें l lI जय सुकन्या II www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
संगठन द्वारा पदाधिकरीगण को किया गया सम्मनित l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के द्वारा बाटी गई निशुल्क सेनेटरी पैड ताकि हमारे सभी माताओं बहने इस महामारी से बच सके l जय हिन्द, II जय सुकन्या।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
संगठन के उद्देश्यों को बताते हुए हमारे संगठन के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट हेड श्री प्रेम कुमार जी,ताकि हम सब मिलकर बाल विवाह,भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिलकर समाज से खत्म कर सके। llजय सुकन्या ll
हमारे संगठन के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट हेड श्री प्रेम कुमार जी हेड ऑफिस के कार्य भार को अपने सहयोगी मिस मोनी कुमारी जी को समझाते हुऐ l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा बाल विवाह ,दहेज प्रथा एवं भ्रूण हत्या आदि पर रोक लगाने के लिए बोधगया,गया,बिहार के वार्ड नंबर 04 में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया गया l । जय सुकन्या । www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बोधगया के विभिन्न गावों में सुकन्या स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया,ताकि एक स्वस्थ समाज की शुरुआत की जा सके। जय हिन्द,जय सुकन्या। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सुकन्या स्वास्थ शिविर का आयोजन करते हुए। । जय हिन्द,जय सुकन्या । www.sukanya.org l 0631 - 2220024 l 091423 32347
होली मिलन समारोह 2023, सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन मानपुर गया,बिहार सुकन्या परिवार की ओर से आप सभी लोगों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइ हमारा उद्देश्य - बाल विवाह, भूण हत्या, दहेज प्रथा पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना l हमारा संकल्प - ना दहेज वाली बहू लाएंगे ,ना दहेज वाली बेटी देंगे l II जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
होली के रंग में रंग गया, सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन परिवार।। II जय सुकन्या ।। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या परिवार ने मिलकर बड़े ही धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह (2023) आप सभी देशवासियों को सुकन्या परिवार की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। II जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के दो अनमोल रतन एक है राम तो एक लखन l सुकन्या होली मिलन समारोह 2023, में दोनों अनमोल रतन एक साथ अपने सुकन्या परिवार के साथ खुशियाँ मनाते हुए l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के निदेशक श्री बृजेश चन्द्रवंशी जी सुकन्या स्वास्थ शिविर में ब्लड शुगर एवं ऑक्सीजन लेवल जांच करने मे सहयोग करते हुए l II जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के निदेशक श्री सनोज शर्मा जी सुकन्या स्वास्थ शिविर में अपना ब्लड शुगर एवं ऑक्सीजन लेवल जांच कराते हुए l ll जय सुकन्या ll हमारे संगठन जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें धन्यवाद
आज दिनांक 03/03/2023 को हमारे संगठन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि बोधगया नगर परिषद वार्ड संख्या -04 के वार्ड पार्षद श्री विकास कुमार जी रहे l उन्होंने अपना स्वास्थ जाँच कराते हुए स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कराया l इसके लिए सुकन्या परिवार की ओर से श्री विकास कुमार जी को बहुत-बहुत शुभकामनायें एवम् बधाई। ll जय सुकन्या ll
वार्ड पार्षद, वार्ड संख्या - 04 ,नगर निगम ,बोधगया ,गया के श्री विकास कुमार जी के द्वारा हमारे संगठन के लिए शुभ संदेश l आपको हमारे पुरे सुकन्या परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद l II जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
आज दिनांक 02/03/2023 को हमारे संगठन के निदेशक श्री सनोज शर्मा जी संगठन के उद्देश्यों के पूर्ति हेतु बोधगया के नगर परिषद वार्ड संख्या -04 के वार्ड पार्षद श्री विकास कुमार जी से एक महत्वपूर्ण बैठक किए एवं निदेशक के द्वारा श्री विकास कुमार जी को सूचना पत्र देते हुए अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया l ll जय सुकन्या ll हमारे संगठन जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें धन्यवाद www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
आज हमारे संगठन के ह्यूमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट हेड (H.R.M ) श्री प्रेम कुमार जी एवं प्रचार वाहन प्रबंधक (P.V.M) श्रीमती किरण कुमारी जी व वरीय पदाधिकारी (P.C) श्रीमती विभा कुमारी जी जागरूकता अभियान के तहत संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाते हुए l ll जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-22200240 l 091423 32347
आज दिनांक 28/02/2023 को हमारे संगठन के द्वारा एक बहन को उनके विवाह मे सहयोग हेतू बोधगया,गया ,बिहार अन्तर्गत ग्राम शेखवारा में विदाई सामग्री वितरण के लिए जाते हुए ।। ll जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के द्वारा बोधगया प्रखंड के अंतर्गत सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन लगातार गरीब एवं असहाय कन्याओं की शादी में विदाई समग्री देकर मदद कर रही है l इस शुभ मौके पर ग्राम शेखवारा के मुखिया जी आ कर कन्या को आशीर्वाद देते हुऐ कहे कि आज जिस घर में बेटी हो उन्हे अब परेशान होने की कोई जरुरत नहीं। क्योंकि अब आपके बिच सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन जैसी संगठन आ चुकी है, जो हमारी बहन बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है l इसके साथ ही साथ हमारी बहन बेटियों की शादी के समय विदाई सामग्री देखकर मदद करने का कार्य भी करती है l यह संगठन विदाई सामग्री में गोदरेज, ट्रंक, सिलाई मशीन, तोशक, रजाई, तकिया, बेडशीट, मच्छरदानी ,सिंगार बॉक्स, सिंगार के सामान, डिनर सेट, शरबत सेट, चुंदरी, कन्या का कपड़ा, लड़का के कपड़ा एवं ढेरों उपहार देकर हमारी बहन बेटियों की शादी में मदद करती है l इसके लिए सुकन्या परिवार को हमारे प्रखंड की ओर से बहुत बहुत बधाइ l इस विदाई सामग्री वितरन समारोह के समय संगठन के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट हेड ,(H.R.M ) श्री प्रेम कुमार जी एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री रमित भूषण जी व रवि कुमार जी,राहुल कुमार जी आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे l ll जय सुकन्या ll हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php
हमारे संगठन के वरीय पदाधिकारी श्री विष्णु कुमार जी संगठन के उद्देश्यों को प्राथमिक स्कूलों में जाकर बच्चियों के साथ साझा करते हुए,उन्होंने बताया कि बच्चियां हमारे देश के भविष्य हैं l आज हमारे घर की बेटियों की प्रतिभा एवं उनका आत्मविश्वास पर भरोसा रखना अति आवश्यक है l क्योंकि आज हमारी घर की बेटियां उस पायदान की ऊंचाई पर खड़ी है l जहां से हमारे देश का मान और सम्मान बढ़ता है l
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारी मिस निशा सिंह जी एवं मिस मोनी कुमारी जी के द्वारा गांव के बच्चों से मिलकर संगठन के उद्देश्य को सारे बच्चों को समझाते हुए एवं बच्चों के परिवार से अपील करते हुए कहीं की बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं l बाल श्रम को ना कहें,और इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया l II जय सुकन्या II हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php
हमारे संगठन के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार जी के द्वारा गांव - गांव में जा कर बाल विवाह ,दहेज प्रथा एवं भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को अपने देश से उखाड़ फेंकने के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान करते हुए। Il जय सुकन्या ll हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php
हमारे संगठन के वरीय पदाधिकारी श्री उज्जवल कुमार जी एवं श्रीमती ललिता देवी जी के द्वारा गांव वासियों के साथ जागरूकता अभियान किया गया जिसमें विशेष रूप से बाल विवाह दहेज प्रथा भ्रूण हत्या आदि पर रोक लगाने के लिए जोर दिया गया l I l जय सुकन्या ll हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के निर्देशक श्री सनोज शर्मा जी के द्वारा बोधगया,गया ,बिहार में नवनियुक्त महिला पदाधिकारी श्री मती ललिता देवी जी को परिचय पत्र व संस्था के सभी लीगल दस्तावेज देकर सम्मानीत करते हुए। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l ll जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के पदाधिकारीगण गांव में जाकर संगठन के उद्देश्यों को लोगों के साथ साझा करते हुए,ताकि बाल विवाह,भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा पर अंकुश लगाया जा सके। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें l हमारा संकल्प - ना दहेज वाली बहू लाएंगे, ना दहेज वाली बेटी देंगे l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 ।। जय सुकन्या ।। Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php
आज दिनांक 13-02-2023 को हमारे संगठन के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार जी एवं वरीय पदाधिकारी श्री नवीन कुमार जी के द्वारा नवादा जिला में निशुल्क कोचिंग सेंटर की व्यवस्था किया गया l ।। जय सुकन्या ।। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php
आज दिनांक 13-02-2023 को हमारे संगठन के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार जी एवं वरीय पदाधिकारी श्री नवीन कुमार जी के द्वारा नवादा में निशुल्क कोचिंग सेंटर की व्यवस्था कराई गई l I l जय सुकन्या ll हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php
सुकन्या परिवार में आपका स्वागत है l श्री प्रेम कुमार जी को हमारे संगठन में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट हेड (H.R.M) पदभार को स्वीकार करने हेतु एवं संगठन के उद्देश्यों को ऊंची उड़ान भरने के लिए समस्त सुकन्या परिवार की ओर से आपको बहुत - बहुत बधाई
संगठन के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट हेड (H.R.M) श्री प्रेम कुमार जी के द्वारा अपनी सुकन्या परिवार से बातचीत करते हुए l l l जय सुकन्या l l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
आज हमारे संगठन के वरीय पदाधिकारी गण अपने अपने विचार को एक दूसरे के साथ साझा करते हुए l हमारा संकल्प - ना दहेज वाली बहू लाएंगे, ना दहेज वाली बेटी देंगे l www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 ।। जय सुकन्या ।। Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी फौजिया रफत जी के द्वारा बोधगया,गया ,बिहार में नवनियुक्त महिला पदाधिकारी श्री मती विभा कुमारी जी को परिचय पत्र व संस्था के सभी लीगल दस्तावेज देकर सम्मानीत करते हुए। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l ll जय सुकन्या ll
आज दिनांक 08 फरवरी 2023 को बेलागंज स्थित ग्राम खनेटा में निर्देशक श्री सनोज शर्मा की अध्यक्षता में सुकन्या स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया l जिसका मुख्य उद्देश गांव के हर व्यक्ति को स्वस्थ करना l सुकन्या स्वास्थ शिविर के मुख्य डॉक्टर श्री तपेश्वर कुमार जी ने गांव वासियों को स्वस्थ को लेकर जागरूक किए l गांव के लोग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l गांव वासियों ने कहा ऐसा संगठन जो असहाय लोगों के लिए सहारा बनकर उभरी है l यह हमारे गांव के लिए बहुत ही खुशी की बात है एवं सौभाग्य है कि संगठन हमारे गांव वासियों को स्वस्थ करने के लिए सुकन्या स्वास्थ शिविर लगाया है l इसके लिए हमारे गांव वासियों की ओर से सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के समस्त परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं l वरीय पदाधिकारी श्री उज्जवल कुमार जी ने बताया कि हमारा संगठन हर गांव में जाकर सुकन्या स्वस्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है l ताकि लोगों को सामान्य उपचार मिल सके l सुकन्या स्वास्थ शिविर के आयोजन के समय हमारे संगठन के वरीय पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार जी ,श्री छोटू कुमार जी ,श्री रवि कुमार रंजन गिरि जी एवं रवि कुमार उपस्थित रहे l II जय सुकन्या ll हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l
जागरूकता अभियान के दौरान हमारे संगठन के द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया l हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या स्वास्थ्य शिविर के दौरान पदाधिकारी श्री रवि रंजन गिरि जी को डॉक्टर श्री तपेश्वर जी के द्वारा संगठन के पहचान कार्ड के द्वारा सम्मानित करते हुए l जय सुकन्या। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन से जुड़ने एवं लाभ उठाने के लिए हमारे नंबर पर कॉल करें या ऑफिसर वेबसाइट पर विजिट करें ll जय सुकन्या ll हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें। www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
हमारे संगठन के वरीय पदाधिकारी श्री विष्णु कुमार जी संगठन के उद्देश्यों को प्राथमिक स्कूलों में जाकर बच्चियों के साथ साझा करते हुए,उन्होंने बताया कि बच्चियां हमारे देश के भविष्य हैं l आज हमारे घर की बेटियों की प्रतिभा एवं उनका आत्मविश्वास पर भरोसा रखना अति आवश्यक है l क्योंकि आज हमारी घर की बेटियां उस पायदान की ऊंचाई पर खड़ी है l जहां से हमारे देश का मान और सम्मान बढ़ता है l
बाल श्रम के खिलाफ आवाज बुलंद कर जागरूकता फैलाने की दिशा में हमारे सभी ईमानदार पदाधिकारियों के प्रयास से हमारे संगठन को बाल श्रम को ना कहें,और इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रमाण पत्र दिया गया l
सुकन्या परिवार में आपका स्वागत है l श्री अविनाश कुमार सिंह जी को हमारे संगठन में मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता बिहार पदभार को स्वीकार करने हेतु एवं संगठन के उद्देश्यों को ऊंची उड़ान भरने के लिए समस्त सुकन्या परिवार की ओर से आपको बहुत - बहुत बधाई www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक श्री ब्रजेश चन्द्रवंशी जी ( नवादा,बिहार ) में गांव वासियों से मिलकर भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर (आधी आबादी) महिलाओं को जमीनी स्तर पर जागरुक करते हुए, उन्होंने बताया कि आज हमारे देश की बच्चियां लड़कों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है,बस जरुरत है,तो उनकी प्रतिभा को सहयोग देने की। हमारी संगठन बच्चियों को शादी के साथ भी और शादी के बाद भी सहयोग करती है, हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें। ll जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार जी के द्वारा टिकारी ,गया,बिहार में नवनियुक्त महिला पदाधिकारी श्री मती अंजू कुमारी जी को परिचय पत्र व संस्था के सभी लीगल दस्तावेज देकर सम्मानीत करते हुए। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l ll जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार जी के द्वारा गया के फतेहपुर गांव में जागरुकता अभियान के माध्यम से बताया गया कि बेटी है तो हम हैं l इसके महत्व को उन्होंने बताया। बाल विवाह, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या आदि जैसे कुरीतियों पर विशेष जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारी बेटियों की प्रतिभा को ऊंची उड़ान देने की जरूरत है ,उनका हर कदम पर साथ देने की जरूरत है क्योंकि आज की बेटियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है,तो हम उनके प्रतिभा को समझने में पीछे क्यों,आइए अपनी बेटी का साथ दें और उन्हें ऊंची उड़ान भरने का मौका दें । II जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php #sukanyawelfarefoundation #Update #up #CMBihar #vishanupad #wajirganj #gayacity #AnkhoDekhi #awardwinning #helpgirls #nawadabihar #helppoor #dontgiveup #vishanupad #donuts #donationsappreciated #sukanya
सबसे पहले पूरे देश वाशियों को सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन की टीम के तरफ से गणतन्त्र दिवस एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। आज बलिया के तियरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के राज्य प्रबंधक श्री जगदम्बा प्रसाद सिंह, ACIB के जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, श्री संजीव कुमार सिंह, श्री घनश्याम जी, श्रीमति बिंदु देवी आदि मौजूद रहे। पत्रकार समूह के लोगों को सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने सम्मानित किया। बच्चों में मिठाई एवं फल का वितरण किया गया। तीयरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षक समूह एवं बच्चों को प्रसस्ति पत्र दे कर सम्मान किया। वहाँ प्रधानाचार्य जी ने भारत माँ का बैच लगाकर उच्च माध्यमिक विद्यालय टीम का सम्मान किया। श्री सिंह ने वहाँ अपने कक्षा में प्रथम आने वाले बच्चों को सम्मानित करने व शिक्षा में मदद करने की घोषणा की। बताते चलें कि सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन नारी शक्ति को शसक्त बनाने के पथ पर सदैव अग्रषित है एवं सामाज में महिलाओ पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ सदैव तत्पर है। जय हिंद
आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुकन्या हेड ऑफिस के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया l इस मौके पर संगठन के निर्देशक बृजेश चंद्रवंशी वं सनोज शर्मा के द्वारा झंडा फहराया गया। साथ ही साथ संगठन के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे l आप सभी देशवासियों को सुकन्या परिवार की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं जय हिंद, जय भारत , जय सुकन्या www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 Our Activities - https://sukanya.org/blogs.php Donate Us - https://sukanya.org/donate.php
सम्मान समारोह में प्रदीप ज्वेलर्स करते हुए हमारे संगठन के निर्देशकगण सनोज शर्मा व ब्रजेश चंद्रवंशी www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347
आंखों देखी न्यूज़ चैनल के स्थापना दिवस पर सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के सहायक निर्देशक श्री प्रशांत कुमार जी व वरीय पदाधिकारी छोटू कुमार जी, उज्जवल कुमार जी, नीतीश कुमार जी, रमित भूषण जी, निशा सिंह जी, संगीता कुमारी जी, दीपा कुमारी ,रोजिया रफत मोनी कुमारी , एंजेल शर्मा,रवि कुमार को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए दिया गया सम्मान इस सम्मान के लिए आंखों देखी के पूरे परिवार को सुकन्या परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद.. ll जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 #sukanyawelfarefoundation #vishanupad #CMBihar #wajirganj #AnkhoDekhi #gayacity #helpgirls #nawadabihar #helppoor #DGPBihar #awards #awardwinning #awardsceremony #awardwinner
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारी श्री नवीन जी एवं उनके सहयोगी ने संगठन के उद्देश्यों को गांव वासियों के साथ साझा करते हुए उन्होंने गांव वासियों के साथ एक संकल्प लिए l मिलकर करें एक संकल्प,दहेज लेने देने से करे परहेज। "ना दहेज वाली बहू लायेंगे, ना दहेज वाली बेटी देंगे l Il जय सुकन्या ll www.sukanya.org I 0631-2220024 l 091423 32347 #sukanyawelfarefoundation #vishanupad #up #gaya #Bihar #gayacity #winterkitdistribution #winterseva #sukoonbharisardi #sweaterdistribution #DGPBihar #cmbihar
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के सहायक निर्देशक श्री प्रशांत कुमार जी गांव वासियों से मिलकर भ्रूण हत्या , दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुर्तियां पर विशेष जानकारियां दी उन्होंने बताया कि आज हमारे देश की बच्चियां लड़कों से कदम से कदम मिलाकर चल सकती है बस उनकी प्रतिभा को सहयोग देने की जरूरत है l हमारी संगठन बच्चियों को शादी के साथ भी और शादी के बाद भी सहयोग करती है l हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें ll जय सुकन्या ll www.sukanya.org l 0631-2220024 l 091423 32347 #sukoonbharisardi #sukanyawelfarefoundation #vishanupad #winterkitdistribution #CMBihar #sweaterdistribution #winterseva #gayacity #DGPBihar #up #donations #donate #donatenow Prashant Kumar
आज दिनांक 17-01-2023 को हमारे संगठन के द्वारा गया जिला के सिंघौल गाँव में महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे संगठन द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया I गाँव के आस पास के बच्चियों के लिए निशुल्क सिलाई सेंटर का स्थापना किया गया l सिलाई सेंटर की स्थापना हमारे संगठन के निर्देशक श्रीमान सनोज शर्मा जी वं वरीय पदाधिकारी श्री उज्जवल कुमार एवं श्री छोटू कुमार जी के द्वारा किया गया l सिलाई सेंटर स्थापना के समय गांव वासियों ने काफी उल्लास एवं प्रोत्साहित देखें l गाँव वासियों ने बताया कि यह हमारे गाँव के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि संगठन हमारे बच्चियों के लिए निशुल्क सिलाई सेंटर की व्यवस्था कराई l जहां पर हमारे गाँव की बच्चियां सिलाई कढ़ाई सीकर आत्मनिर्भर एवं सोलंबिकस बन सके l हमारे पूरे गाँव वासियों की ओर से सुकन्या परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं इस समाज हित में कार्य करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं www.sukanya.org l0631-2220024l 091423 32347 लोगों का सहारा बनें | आपका छोटा सा सहयोग लोगों के चेहरे पर खुशी ला सकती है दान करने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें धन्यवाद https://sukanya.org/donate.php #sukanyawelfarefoundation #vishanupad #CMBihar #gayacity #DGPBihar #up #bela #wajirganj #nawadabihar #Jharkhand #PMIndia #PMOIndia #helppoor #helpothers
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा पदाधिकारी कुमार राकेश जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। www.sukanya.org l 0631-2220024
आज दिनांकः 17.12.2022 दिन शनिवार को दूंगेशवरी मन्दिर परिसर मे भूखे व जरूरतमंद लगभग (100)बच्चों के बिच सुकन्या वेलफेयर फाऊंडेशन गया बिहार ने निदेशक श्री ब्रजेश चन्द्रवंशी व श्री सनोज कुमार जी के नेतृत्व मे भोजन का वितरण किया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज से भुखमरी को दुर कर एक शसक्त समाज की नीव रखना है, जहा यह नारा दिया गया की भूखे को खाना खिलाना है,नारा यह देश तक पहुँचाना है। इस नेक कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के पदाधिकारी सह समाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार जी,कौशल कुमार जी, वंशराज , पलक कुमार, स्वेता कुमारी,दीपा कुमारी,किरण कुमारी ,मोनि, रितेश सिंह,रमित भुषण,उज्जवल कुमार व नीतीश कुमार आदि लोगो सम्मिलित थे। संगठन के निर्देशक शर्मा जी लोगों से अनुरोध किए की भोजन को बर्बाद ना करें जो भी भोजन ज्यादा होता है तो अपने आसपास के जरूरतमंदों के बीच में बांट दें ताकि हमारे समाज के लोग भूखे ना सोए
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री जगदंबा प्रसाद सिंह जी द्वारा उत्तर प्रदेश में संगठन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुचाते हुए,ताकि बाल विवाह,भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा पर अंकुश लगाया जा सके। www.sukanya.org l 0631-2220024 / 091423 32347 #CMUP #CMBIHAR #DGPBIHAR #DMGAYA #SSPGAYA
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री जगदंबा प्रसाद सिंह जी द्वारा उत्तर प्रदेश में संगठन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुचाते हुए,ताकि बाल विवाह,भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा पर अंकुश लगाया जा सके। www.sukanya.org l 0631-2220024 / 091423 32347 #CMUP #CMBIHAR #DGPBIHAR #DMGAYA #SSPGAYA
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारी जूली सिन्हा संगठन के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं संगठन का मुख्य उद्देश बाल विवाह भ्रूण हत्या दहेज प्रथा पर रोक लगाना एवं कन्याओं की शादी के समय विदाई सामग्री देकर कन्याओं का माता पिता को सहायता प्रदान करना l आओ मिलकर करें एक कार्य समाज हित के रूप में आपका सहयोग हमारे देश की बेटियां की भविष्य बदल सकती है l हमारे संगठन से जुड़ने के लिए हमें कॉल कर या व्हाट्सएप करें या ऑफिसर वेबसाइट पर विजिट करें l धन्यवाद www.sukanya.org l 0631-2220024
बोधगया प्रखंड के अंतर्गत शेखवारा पंचायत शेखवारा गांव में जांच एवम निरीक्षण करते हुए संगठन के वरीय पदाधिकारी एवं बोधगया प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रमीत भूषण जी के साथ आम जनता से कोऑर्डिनेट करते हुए l हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें www.sukanya.org l 0631-2220024/ 091423 32347
हिसुआ नवादा में निर्देशक श्री बृजेश चंद्रवंशी जी के द्वारा समाज हित में महिला उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है l आओ हम सब मिलकर सुकन्या वेलफेयर संगठन से जुड़ कर समाज हित में कार्य करें हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करें या व्हाट्सएप करें धन्यवाद www.sukanya.org l 0631-2220024 l
उत्तर प्रदेश सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन ब्रांच ऑफिस हमारे संगठन से जुड़ने के लिए अभी कॉल करे www.sukanya.org l 0631-2220024
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रीमान जगदंबा जी यूपी में संगठन के उद्देश्यों को प्रचार प्रसार करते हुए www.sukanya.org l 0631-2220024
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन अपनी वरीय पदाधिकारियों के साथ देश के समाज हित में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया l जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार, बाल विवाह ,दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या आदि जैसे समस्याओं पर प्रकाश डाला गया ताकि हमारे समाज के महिला हमारे पुरुषों के साथ हाथ से हाथ मिला कर हमारे देश के विकास में एक छोटा सा सहयोग दे सके l हमारे संगठन से जुड़ने के लिए हमें कॉल करें व्हाट्सएप करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें धन्यवाद www. sukanya.org l 0631-2220024 / 091423 32347
वरीय पदाधिकारी श्रीमान जगदंबा जी अपने क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में द्वारा चढ़कर भाग लिया उन्हें बताया कि हमारा संगठन सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए कार्य कर रही है जिसमें आप की लाडली बच्ची का शादी के समय विदाई समारोह देकर सहायता प्रदान करती है आप भी हमारे संगठन से जुड़कर अपने लाडली बेटी के शादी में सहयोग पा सकते हैं हमारे संगठन से जुड़ने के लिए हमें कॉल करें या हमारे ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें धन्यवाद www.sukanya.org l0631-2220021
आज बेलागंज में वरीय पदाधिकारी श्रीमान सनोज शर्मा, श्रीमान रितेश कुमार एवं श्रीमान उज्जवल कुमार द्वारा जांच प्रशिक्षण किया गया ! जिसमें बेलागंज के गांव के लोग बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें बाल विवाह भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रथा पर पदाधिकारी द्वारा विशेष जानकारी दी गई www.sukanya.org l 0631-222-00-24
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा छठ व्रतियों का किया गया सहयोग सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन परिवार की ओर से प्रभात खबर को इस खबर हर घर में पहुंचाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करती है www.sukanya.org l 0631-2220024
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन परिवार की ओर से महापर्व छठ पूजा में एक छोटा सा सहयोग l आप सभी को महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां www.sukanya.org 0631-2220024
सुकन्या वेलफेयर वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से दिवाली के अवसर पर सुकन्या परिवार को गिफ्ट एवं छाया देकर मनाया गया धूमधाम से दीपावली
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन में मनाया गया धूमधाम से दीपावली आप सभी को सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां और आज के दिन सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के परिवार आप सभी देशवासियों को सुख समृद्धि के लिए कामना करती है l हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें www.sukanya.org l 0631-2220024
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन लगातार कर रही है महिलाओं को आत्म निर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए निशुल्क सिलाई सेंटर की व्यवस्था करा रही है जहां पर गांव की बच्चियां निशुल्क सिलाई सीकर आत्मनिर्भर बन सकें ! जिसकी अध्यक्षता निर्देशकगन श्रीमान बृजेश कुमार एवं श्री प्रशांत कुमार जी ने किया उन्होंने बताया कि हमारा संगठन एक महत्वपूर्ण उद्देश के साथ काम कर रही है हमारा संगठन का मुख्य उद्देश हमारे देश में हो रही महिलाओं के साथ अत्याचार को कानूनी सहायता लेकर उन्हें मदद करें एवं बाल विवाह भ्रूण हत्या दहेज प्रथा आदि जैसी समस्याओं को हमारे देश वर्ष हटाने के लिए हरदम प्रयास कर रही है आओ मिलकर करें एक नई सोच का निर्माण सिलाई सेंटर का उद्घाटन करते समय हमारे संगठन के वरीय पदाधिकारी रितेश कुमार जी श्री नवीन कुमार जी श्री प्रेम उपस्थित रहे! हमारे संगठन से जुड़ने के लिए हमें कॉल करिए व्हाट्सएप करें धन्यवाद www.sukanya.org | 0631-2220024
मैट्रिक ,इंट, स्नातक पास सभी जाति उम्मीदवारों के लिए बिहार झारखंड एवं उत्तर प्रदेश राज्यों के सभी जिलों के लिए युवक एवं युवतियों के हमारे संगठन में नियुक्ति के लिए सुनहरा मौका l पद का नाम - क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला प्रबंधक , विवाह जांच पदाधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अप्लाई अभी करें I नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://sukanya.org/career.php
आज सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन का अररिया जिला में सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रूबी देवी के फील्ड में एक मीटिंग किया गया जिसमें ग्रामीणों को सुकन्या के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया एवं सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन का काम जमीनी स्तर तक करने का सभी को निर्देश दिया गया उसमें उपस्थित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर फारबिसगंज प्रियंका कुमारी एवं कई लोग उपस्थित थे धन्यवाद
मानपुर,प्रधान कार्यलय जस कांप्लेक्स मुफस्सिल मोड़ स्थित सुकन्या वेलफेयर फाउण्डेशन लगातार कर रही है गरीब असहाय कन्याओं की शादी में विदाई समग्री का वितरण सहयोग करने का प्रयास कर रही हैं, सहयोग सामग्री जैसे ट्रंक, सिलाई मशीन ,पोशाक- रजाई, तकिया, बर्तन सेठ ,लड़की एवं लड़के के कपड़े ,शरबत सेठ ,बेडशीट, मच्छरदानी, सिंगार बॉक्स ,शरबत सेठ ,इत्यादि शामिल हैं जिसका मुख्य उद्देश बाल विवाह ,भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि पर रोक लगाना एवं महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है ! सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा गया के वार्ड नंबर 37 के निवासी दुखन साव सोनी के सुपुत्री पूजा कुमारी की विवाह में वार्ड सदस्य सारिका बर्मा जी के द्वारा दिया गया विदाई समग्री। कन्या के माता अहिल्या देवी बहुत प्रसन्न हुई एवं सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के पूरे परिवार को धन्यवाद दिया,जिसका श्रेय संगठन के पदाधिकारी किरण कुमारी एवं प्रेम कुमार जी को जाता है ! जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग लिया और महिलाओं को आत्मनिर्भर रहने एवं बनने के लिए हरदम प्रयास कर रहे है।विदाई सामग्री वितरण के समय संगठन के पदाधिकारी प्रेम कुमार, किरण कुमारी, मनीषा सिन्हा ,रवि कुमार, निशा सिंह, जी आदि अन्य लोग आदि मौजूद थे। www.sukanya.org l 0631-2220024
फतेहपुर में सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारी रितेश कुमार जी एवं कुमार शिवम जी ने एक मीटिंग का गठित किया गया! जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार जैसे बाल विवाह ,भूर्ण हत्या ,दहेज प्रथा आदि बातों पर चर्चा किया गया एवं कैसे हमारे देश की महिलाएं इस समस्या पर काबू कर सके, इन सारी बातों पर जोर दिया गया !
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यभार को संभालने एवं अपने पद को स्वीकार करने के लिए सुकन्या परिवार की ओर से आपको बधाई एवं शुभकामनाएं हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें www.sukanya.org l 0631-2220024
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन निर्धन एवं असहाय कन्याओ की शादी में विदाई सामग्री दे कर रही है सहयोग ! जिसका मुख्य उद्देश बाल विवाह भ्रूण हत्या ,दहेज प्रथा आदि को रुकना एवं कन्याओं के माता-पिता को बेटी के महत्व को समझाना ! आओ मिलकर करें कन्यादान! बेटी है तो हम हैं। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें www.sukanya.org I 0631-2220024
हमारा संगठन सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन गरीब एवं असहाय कन्याओं की शादी में विदाई सामग्री देकर लगातार कर रही है,सहयोग। हमारे संगठन से सहयोग पाने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें www.sukanya.org l 0631-2220024
गया जिला के मस्तलीपुर मानपुर में दिया गया सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा बहनों के शादी में विदाई समग्री ! हमारा संगठन लगातार कन्याओं के शादी में विदाई सामग्री देकर कर रही है सहयोग ! कन्या के माता पिता एवं कन्या के अभिभावक विदाई समग्री पा कर हुए प्रसन्न ! कन्या का माता पिता ने कहां सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन हम जैसे परिवार के लिए मददगार है ! हमारे पूरे परिवार की ओर से सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन एवं उनके टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद! हमारे संगठन के द्वारा विदाई समग्री में दिया गया ! ट्रंक, गद्दा तोशक 50 पीस स्टील का बर्तन, iron , मच्छरदानी ,शरबत सेठ, वर वधु के कपड़े ,तकिया ,चुनरी ,सिलाई मशीन , सिंगार के सामान आदि उपहार में दिया गया जिसका मुख्य उद्देश बाल विवाह व हत्या दहेज प्रथा पर रोक लगाना एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है, हमारे संगठन से सहयोग पाने के लिए अभी जुड़े।। www sukanya.org l 0631-2220024
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन बच्चे को साक्षर बनाने के लिए चला रही है एक महत्वपूर्ण मुहिम जिसका उद्देश्य अपने आस पास के बच्चों का साक्षर बनाकर अपने गांव और शहर को साक्षर का दीप जलाना एवं युवक - युक्तियों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए सुकन्या मित्र जैसे रोजगार दिलाना l हमारे संगठन से जुड़ने के लिए एवं इस मुहिम से लाभ उठाने के लिए अभी कॉल करें या हमारे ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें www.sukanya.org l 0631-2220024
सुकन्या वेल्फेयर फाऊंडेशन के वरीय पदाधिकारी शिवम कुमार सिन्हा जी के द्वारा मधेपुरा,सहरसा व अररिया मे जन जन तक संस्था के मुख्य उद्देश्य बाल विवाह पर रोक,दहेज प्रथा पर रोकथाम व महिला सशक्तीकरण को भारत के हर हिस्से मे पहुँचाने का प्रयास करते हुए। आज ही हमारे संस्था से जुड़े।
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा निर्धन एवं असहाय परिवार की बेटी की विवाह में हमारे संगठन द्वारा दिया गया विदाई समग्री,जिसका मुख्य उद्देश महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना बाल विवाह को रोकना एवं बेटी के माता-पिता की सहायता करना है। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें धन्यवाद। www.sukanya.org l 0631-2220024
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस , महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया - सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन गरीब कन्याओं को विदाई समग्री देखकर शादी में उनके उनको सहयोग किया साथ ही साथ भविष्य में उनके साथ होने वाले किसी भी तरह की परेशानियों को संस्थान अपने माध्यम से दूर करेगी आज संस्थान की तरफ से इमामगंज में कव्वाल गांव थाना अमानगंज जिला गया कन्या का नाम सुमन कुमारी पिता प्रेमदास को तथा बेलागंज प्रखंड के अंतर्गत डिहा ग्राम के अंजना कुमारी पिता भोला मिस्त्री को शादी के अवसर पर लड़कियों की विदाई समारोह जैसे बक्सा तो सक रजाई लड़का लड़की कपड़ा सिंगार का सामान बर्तन सेट शरबत से इत्यादि समान देखें उन्हें शादी में निशुल्क मदद की गई हमारी संगठन हर पल हर समय कन्याओं के एवं बालिकाओं के उत्थान के लिए अवसर है
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अपने मुख्य अतिथियों व अपने अभिवावक गण का स्वागत सह सम्मान करते हुए
आप सभी को असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी की सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। ।।जय श्रीराम।। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल करें या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें l धन्यवाद www.sukanya.org l 0631-2220024
हमारे संगठन के वरीय पदाधिकारी श्री जगदंबा प्रसाद जी उत्तर प्रदेश के गांवो में जाकर सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के उद्देश्यों को विस्तार रूप से बताया, उन्होंने बताया कि हमारा संगठन दहेज प्रथा, बाल विवाह ,भ्रूण हत्या एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने का काम कर रही है ,इसके साथ ही साथ गरीब एवं निर्धन कन्याओं की शादी में विदाई सामग्री देकर मदद भी करती है। हमारे संगठन से जुड़ने के लिए कॉल या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। www.sukanya.org | 0631-2220024
पर्यावरण संरक्षण सह जागरुकता अभियान के माध्यम से जन जन तक यह नारा (पर्यावरण को बचाना है,मिलकर पेड़ लगाना है)को सफल बनाने के लिए आज दिनांकः 06.08.2022 दीन शनिवार को सुकन्या वेल्फेयर फाऊंडेशन नामक संस्था ने माडनपुर ब्रह्मजोनि पहाड़ी पे अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लगभग (500) छायादार व फलदार पौधों लगाये ,इस वृक्षारोपण महाअभियान को सफल बनाने मे संस्था के निदेशक ब्रजेश कुमार व सनोज कुमार के साथ साथ पर्यावरण विद डाo नंदन सिन्हा, निशा सिंह,मोनि कुमारी,शिल्पी कुमारी,रवि कुमार,वंश राज,शिव राज आदि अनेकों कार्यकर्ताओं ने अपना अपना सहयोग दिया । इस शुभ व साहसीक अवसर पर संस्था के निदेशक ने अपने सभी जोशिले पदाधिकारियों को पर्यावरण प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया।
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन की दूसरी वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें शपथ लिया गया, कि पूरे भारतवर्ष में नारियों को सशक्त बनाने के लिए एवं समाज में समान न्याय दिलाने के लिए संगठन हर सम्भव प्रयास करती रहेगी एवं पुरुष के बराबर महिलाओं को भी दर्जा दिलाने का कार्य करती रहेगी l संगठन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रभात खबर के सारे टीम मेंबर को सुकन्या परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद करती है।
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारी श्री उज्जवल कुमार जी द्वारा संस्था के उद्देश्यों को बताते हुए,महिलाओं को दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या एवं महिला सशक्तिकरण से गांव वासियों को अवगत कराया गया l श्री कुमार ने बताया कि हमारे संगठन से जुड़ने पर आपकी लाडली बेटी को शादी के समय अनेकों मदद दिया जाता है ! विदाई सामग्री की व्यवस्था, सिलाई सेंटर की व्यवस्था, कोचिंग की व्यवस्था,के साथ ही साथ रोजगार की व्यवस्था एवं मेडिकल शिविर की व्यवस्था दी जाती है
दिनांक 29 l 09 l 2022 को नवादा जिला में सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सुकन्या कोचिंग सेंटर की व्यवस्था कि गई,जहां निर्धन एवं असहाय बच्चियों को जमीनी अस्तर से शिक्षा दिया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश हमारे समाज के बच्चियों को साक्षर बनाना है एवं अपने देश को साक्षरता से आगे बढ़ाना है ,संगठन के निदेशकगण एक संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं जिनका मानना है "बच्चों को पढ़ाना है समाज को बढ़ाना है" समाज हित एवं मानव हित में कार्य करने के लिए आज ही हमारे संगठन से जुड़े
© Sukanya is Proudly Owned by Sukanya Welfare Foundation