Sukanya - Regd. Dept. Ministry Of Corporate Affairs Govt.Of India Sec. 8 Act 2013
सबसे पहले पूरे देश वाशियों को सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन की टीम के तरफ से गणतन्त्र दिवस एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। आज बलिया के तियरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के राज्य प्रबंधक श्री जगदम्बा प्रसाद सिंह, ACIB के जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, श्री संजीव कुमार सिंह, श्री घनश्याम जी, श्रीमति बिंदु देवी आदि मौजूद रहे। पत्रकार समूह के लोगों को सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने सम्मानित किया। बच्चों में मिठाई एवं फल का वितरण किया गया। तीयरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षक समूह एवं बच्चों को प्रसस्ति पत्र दे कर सम्मान किया। वहाँ प्रधानाचार्य जी ने भारत माँ का बैच लगाकर उच्च माध्यमिक विद्यालय टीम का सम्मान किया। श्री सिंह ने वहाँ अपने कक्षा में प्रथम आने वाले बच्चों को सम्मानित करने व शिक्षा में मदद करने की घोषणा की। बताते चलें कि सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन नारी शक्ति को शसक्त बनाने के पथ पर सदैव अग्रषित है एवं सामाज में महिलाओ पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ सदैव तत्पर है। जय हिंद
© Sukanya is Proudly Owned by Sukanya Welfare Foundation