Sukanya - Regd. Dept. Ministry Of Corporate Affairs Govt.Of India Sec. 8 Act 2013
सुकन्या स्वास्थ्य शिविर अभियान के दौरान हमारे संगठन के निदेशक श्री सनोज शर्मा जी ने डॉक्टर तपेश्वर जी व उनकी टीम से मिलकर उन्हे इस नेक कार्य में सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहां l साथ ही साथ संगठन के वरीय पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार जी एवं उनके सहयोगी पदाधिकारी को इस सुकन्या स्वास्थ शिविर अभियान को सफल बनाने के लिए उनके जोश व जज्बा को सराहा और इसी तरह कार्य को पूरी लगन के साथ करने के लिए प्रेरित किया। जय हिन्द,जय सुकन्या।
© Sukanya is Proudly Owned by Sukanya Welfare Foundation